TVS Jupiter CNG Scooter: भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट में टू व्हीलर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए एक के बाद एक नए स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया जा रहे हैं। वहीं कुछ ऑटो कंपनियां पेट्रोल के बाद अब अपना फोकस सीएनजी स्कूटर की ओर शिफ्ट कर रही है। कुछ दिनों पहले टू व्हीलर मार्केट में बजाज सीएनजी बाइक को लॉन्च किया गया था वहीं अब टीवीएस ने भी अपने पहले CNG स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। तो चलिए इस सीएनजी स्कूटर की कीमत डिजाइन और माइलेज के बारे में जानते हैं।
धीरे-धीरे ऑटो कंपनियां अपना ध्यान सीएनजी की तरफ शिफ्ट करती नजर आ रही है। सबसे पहले बजाज कंपनी ने अपनी पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की तो वहीं अब टीवीएस कंपनी ने भी Auto Expo 2025 में दुनिया के पहले सीएनजी स्कूटर से पर्दा उठा दिया है। हालांकि TVS Jupiter CNG मॉडल अभी केवल कॉन्सेप्ट मॉडल है। लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए यह स्कूटर लॉन्च कर सकती है।
TVS Jupiter CNG Scooter डिजाइन
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की तरह TVS Jupiter CNG मॉडल भी केवल सीएनजी पर ही नहीं बल्कि पेट्रोल पर भी दौड़ेगा। बात की जाए अगर इस सीएनजी स्कूटर की डिजाइन की तो यह स्कूटर 125 सीसी वाले पेट्रोल मॉडल की तरह दिखाई देता है। इस सीएनजी स्कूटर में 2 लीटर के पेट्रोल टैंक के साथ 1.4 किलोग्राम सीएनजी टैंक देखने को मिलेगा।
TVS Jupiter CNG Scooter माइलेज
इस सीएनजी स्कूटर में OBD2B कंप्लायंट इंजन लगा हुआ है जो 9.4 Nm का टॉर्क और 5.3 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का दावा है कि यह सीएनजी स्कूटर 1 किलोग्राम सीएनजी में 84 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम। होगा वही एक बार टैंक फुल करने पर इस स्कूटर को 226 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है।

TVS Jupiter CNG Scooter कीमत
भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट में मौजूद टीवीएस जुपिटर के पेट्रोल वेरिएंट की इस समय एक्स शोरूम कीमत बेस वेरिएंट के लिए 88,174 रुपये जबकि टॉप वैरियंट के लिए 99,015 रुपए है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 90 हजार रुपए से 99 हजार रुपए तक रखी जा सकती है। हालांकि इस सीएनजी स्कूटर की कीमत के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।