सिर्फ हर महीने ₹2739 की EMI दीजिए और घर ले आइए बिल्कुल नया Suzuki Access 125 स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzuki Access 125: इंडियन टू व्हीलर मार्केट का मोस्ट पॉपुलर 125cc स्कूटर Suzuki Access 125 है। यह स्कूटर काफी शानदार डिजाइन के साथ आता है और जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। सुजुकी के इस स्कूटर में 90 Kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है। सुजुकी कंपनी ने इस समय इस स्कूटर की कीमत काफी काम कर दी है। इस स्कूटर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है जिससे इसको सिर्फ 2,739 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त के जरिए खरीदा जा सकता है। तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Suzuki Access 125 इंजन

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में 124 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जो 5500 आरपीएम पर 10 Nm का अधिकतम टॉर्क और 6750 आरपीएम पर 8.7 Ps की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है। इस सुजुकी स्कूटर में CVT गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर 45 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस स्कूटर को 90 Kmph की टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है।

Also Read:- अब ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, सिर्फ ₹12000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं 123km रेंज वाला Ather Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर

Suzuki Access 125 फीचर्स

Suzuki Access 125 स्कूटर के फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें पायलट लैंप्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, 21.8 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, इंजन किल स्विच, एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, कैरी हुक, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पैसेंजर फुट्रेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पास स्विच और डिजिटल फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

suzuki access 125
suzuki access 125

Suzuki Access 125 ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

सुजुकी कंपनी के स्टाइलिश स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर दोनों ही साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हुए मिलते हैं। वही सस्पेंशन कि अगर बात करें तो इसमें फ्रंट वाली साइट पर आपको टेलीस्कोपिक जबकि रियर साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।

Suzuki Access 125 फाइनेंस प्लान

Suzuki Access 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,700 रुपए है लेकिन अब ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 9000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। जिसके बाद ग्राहक को बाकी के बचे हुए 85,250 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर बैंक से 3 साल के लिए लोन अप्रूव होगा। जिसकी भरपाई करने के लिए ग्राहक को हर महीने 2,739 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Also Read:- न्यू ईयर ऑफर में OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही काफी सस्ती, 190Km की रेंज के साथ आज ही खरीदें सिर्फ ₹2275 की EMI पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment