Ola S1 Pro: ओला कंपनी एक बहुत ही पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी है जो मार्केट में हर बार एक धांसू परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती है। इस समय पर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद किया जा रहा है। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान मिल रहा है जिससे लोगों के लिए यह स्कूटर खरीदना बेहद ही आसान हो गया है। तो चलिए आपको भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे हैं फाइनेंस प्लान और इसकी फीचर्स की पूरी डिटेल बताते हैं।
Ola S1 Pro फाइनेंस प्लान
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपए रखी गई है लेकिन कंपनी इस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है। जिसके तहत आप इसे केवल 13000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के 1,21,574 रुपए का 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन जारी होगा। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 3,906 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Ola S1 Pro मोटर और बैटरी पावर
ओला कंपनी के इस सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 4kwh का एक लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जिसे कंपनी ने 5.5 kW की एक मिड ड्राइव आईपीएम मोटर से जोड़ा है जो 11 kW की पिक पावर जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर ओला कंपनी 8 साल की वारंटी दे रही है। ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिंगल चार्ज पर 195 किलोमीटर तक चला सकते हैं। जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।
Ola S1 Pro फीचर्स
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसके अंदर आपको मोबाइल एप्लीकेशन, एक्सटर्नल स्पीकर्स, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल या एसएमएस अलर्ट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्पले, ऑल एलइडी लाइटिंग, 34 लीटर एडिशनल स्टोरेज, डिजिटल ट्रिप मीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Ola S1 Pro सस्पेंशन और ब्रेकिंग
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलेगा। वही सस्पेंशन की बात की जाए तो ओला के इस स्कूटर में आगे वाली साइड पर ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि पीछे वाली साइट पर मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट मिल जाता है।