मात्र ₹1750 की मंथली EMI किस्त पर आज ही घर लाएं 68Km रेंज देने वाला Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 वाट की एक BLDC हब मोटर के साथ आता है जिसे 0.98 kWh की बैटरी से जोड़ा गया है।

Yulu Wynn एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको आप केवल 25 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हो।

यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 68 किलोमीटर की रेंज देगा। 

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 55,555 रुपए रखी गई है। 

लेकिन अगर आपका बजट इससे भी कम है तो आप इसे केवल ₹6000 के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज पर 3 साल के लिए 54,471 रुपए का लोन अप्रूव करेगा। 

यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 1750 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।