TVS iQube: टीवीएस कंपनी भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट की एक प्रसिद्ध व्हीकल निर्माता कंपनी है जो हर बार नए फीचर्स और नए अपडेट के साथ अपने व्हीकल को लॉन्च करती है। टीवीएस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube है जो काफी शानदार डिजाइन के साथ-साथ 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। टीवीएस कंपनी ने इस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में काफी कटौती की है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब काफी सस्ते ईएमआई प्लान पर भी मिल रहा है। तो चलिए जान लेते हैं इसके फीचर और EMI प्लान के बारे में।
TVS iQube बैटरी और मोटर
टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जिसे पावर सप्लाई देने के लिए इसमें कंपनी ने 3 kW की बीएलडीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया है। यह मोटर 4.4 kW की पिक पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। टीवीएस कंपनी का यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 78 km/Hr की रफ्तार से चलाया जा सकता है। वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
TVS iQube फीचर्स
बात की जाए अगर टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के तो इसमें आपको मोबाइल एप्लीकेशन, कैरी हुक, डिजिटल स्पीडोमीटर, लाइव लोकेशन स्टेटस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, जिओ फेसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलइडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, नेवीगेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिजिटल ओडोमीटर, क्लॉक, 5 इंच TFT डिस्पले, एंटी थेफ्ट अलार्म और Call/SMS अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

TVS iQube सस्पेंशन और ब्रेक्स
टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की सस्पेंशन कि अगर बात करें तो इसमें आपको आगे वाली तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि पीछे वाली तरफ हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट वाली साइड पर डिस्क ब्रेक जबकि रियर वाली साइड पर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किया गया है।
TVS iQube ईएमआई प्लान
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपये जबकि टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन इस समय यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 12,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर आपका हो सकता है। इसके बाद बाकी के बचे हुए 1,11,309 रुपए का बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव करेगा। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 3,576 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:- Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब कंपनी लॉन्च करेगी Honda Activa CNG स्कूटर, मिलेगी 320Km तक की रेंज