River Indie: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी जबरदस्त डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन इतना आकर्षक बनाया गया है की हर कोई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखते ही पसंद कर लेता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 161km की रेंज मिलती है। वही इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर भी खरीदने का मौका दे रही है। तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान और फीचर्स को पूरी डिटेल के साथ जानते हैं।
River Indie फीचर्स
सबसे पहले अगर हम River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट, 43 L एडिशनल स्टोरेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, फास्ट चार्जिंग, पास स्विच, एलइडी टेल लाइट, 6 इंच डिस्प्ले, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, राइडिंग मोड्स, EBS और कैरी हुक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
River Indie बैटरी और रेंज
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7 kW की एक PMSM मोटर देखने को मिल जाती है जो 26 Nm का टॉर्क और 4.5 kW की कंटीन्यूअस पावर उत्पन्न करती है। इस मोटर के साथ में 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 161 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सड़कों पर 90 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड से भगाया जा सकता है।

River Indie सस्पेंशन और ब्रेक्स
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे की तरफ हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का सपोर्ट लगा हुआ मिल जाता है वहीं इसके पीछे वाली साइड पर हाइड्रोलिक डैंपर्स ट्विन के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक लगे हुए मिलते हैं।
River Indie फाइनेंस प्लान
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए रखी है लेकिन आपके पास एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 15000 रुपए डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। जिसके बाद बाकी के 1,33,824 रुपए का आपको बैंक 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन देगा। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 4,299 की ईएमआई किस्त देनी होगी।