161KM रेंज और 6 इंच डिस्प्ले के साथ River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब अपना बनाएं मात्र ₹4299 की मंथली EMI किस्त पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

River Indie: क्या आप भी बार-बार पेट्रोल के झंझट से परेशान हो चुके हैं और अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप मार्केट का सबसे शानदार डिजाइन वाला River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद ही शानदार डिजाइन और जबरदस्त रेंज के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्षमता सिंगल चार्ज पर 161 KM की रेंज देने की है। इसके अलावा अगर आपका बजट कम पड़ रहा है तो इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो चलिए इसके फीचर्स और फाइनेंस प्लान को डिटेल से जानते हैं।

River Indie बैटरी और मोटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने पावर सप्लाई के लिए 6.7 kW की एक पावरफुल PMSM चैन ड्राइव मोटर लगाई है जो 26 Nm का टॉर्क और 4.5 kW की कंटीन्यूअस पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहती है। इस मोटर के साथ में कंपनी ने 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी भी जोड़ी है जो घर पर चार्ज की जा सकती है। यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 161 Km तक दौड़ सकता है। वही इसे आप सड़कों पर 90 kmph की रफ्तार से भगा सकते हैं।

Also Read:- पेट्रोल की झंझट से मिलेगा छुटकारा, आज ही घर लाएं मात्र ₹1126 की मंथली EMI पर 55 KM रेंज वाली Komaki XOne इलेक्ट्रिक स्कूटर

River Indie फीचर्स

बात करें अगर River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें एलइडी हैडलाइट, 6 इंच डिस्प्ले, डिजिटल ऑडोमीटर, पास स्विच, LED टेल लाइट, 43 लीटर एडिशनल स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ, 12 लीटर ग्लॉव बॉक्स, कैरी हुक, फास्ट चार्जिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

River Indie ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की ब्रेकिंग को मजबूत बनाने के लिए इसमें फ्रंट और रियर दोनों साइड पर कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जाता है। इसके अलावा बात करें इसके सस्पेंशन की तो इसमें आपको आगे वाली साइड पर हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि रियर साइड पर हाइड्रोलिक डैंपर्स ट्विन के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन का सपोर्ट मिल जाता है।

River Indie
River Indie

River Indie फाइनेंस प्लान

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए है। लेकिन इस समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिर्फ 15,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हो। इसके बाद बैंक की तरफ से आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,33,824 रुपए का लोन अप्रूव किया जाएगा। जिसे चुकाने के लिए आपको हर महीने 4,299 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Also Read:- बिना लाइसेंस के चलने वाली Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटी, आज ही घर लाएं केवल ₹2140 की मंथली EMI पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment