Ola S1 Z: क्या आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो कि कम बजट में आने के साथ-साथ काफी अच्छी रेंज देने में सक्षम हो तो ऐसे में आप Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सिंगल चार्ज पर 146 किलोमीटर तक की रेंज भी देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर ट्यूबलेस टायर्स के साथ ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। तो चलिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ola S1 Z कीमत और फाइनेंस प्लान
Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 59,999 रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप इसे फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं। इसके लिए बस आपको 6000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 58,343 रुपए का लोन अप्रूव किया जाएगा। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 1,874 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
Ola S1 Z बैटरी पैक
ओला S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने 3 kWh की एक स्वॅपेबल बैटरी लगाई है जिसे पावर सप्लाई देने के लिए इसमें 3 kW की इलेक्ट्रिक हब मोटर लगी हुई है। ओला कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 75 से 146 किलोमीटर तक आराम से चलाया जा सकता है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी।

Ola S1 Z फीचर्स
बात करें अगर हम Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें मोबाइल एप्लीकेशन, लो बैटरी अलर्ट, ट्यूबलेस टायर्स, फ्रंट और रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, फास्ट चार्जिंग, डिस्प्ले, अलॉय व्हील्स, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।