Hero Xoom 125: अगर आप पेट्रोल से चलने वाला कोई दमदार स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप मार्केट के सबसे पॉपुलर Hero Xoom 125 स्कूटर को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह स्कूटर काफी जबरदस्त डिजाइन के साथ-साथ काफी तगड़ा परफॉर्मेंस भी देने में सक्षम है। 125 cc स्कूटर सेगमेंट का यह एक स्पोर्टी और बेस्ट परफॉर्मेंस स्कूटर है। इस स्कूटर पर इस समय कंपनी काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो चलिए आपको हीरो कंपनी के स्कूटर की सभी डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।
Hero Xoom 125 इंजन
Hero Xoom 125 स्कूटर में 124.6 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है जिसकी क्षमता 6000 आरपीएम पर 10.4 Nm का अधिकतम टॉर्क और 7250 आरपीएम पर 9.92 Ps की अधिकतम पावर उत्पन्न करने की होती है। इस स्कूटर के इंजन के साथ में CVT गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है। इसके अलावा हीरो कंपनी के इस शानदार स्कूटर में आपको 5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।
Hero Xoom 125 फीचर्स
बात करें अगर हीरो जूम 125 स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें एलईडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, कैरी हुक, डिजिटल फ्यूल गोज, बल्ब टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, एडिशनल स्टोरेज, डिजिटल ओडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एमआरएफ टायर्स, अलॉय व्हील्स और पास स्विच जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Hero Xoom 125 सस्पेंशन व ब्रेक
हीरो कंपनी के इस शानदार स्कूटर में आगे वाली साइड पर आपको टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलेंगे जबकि पीछे वाली साइट पर आपको एडजेस्टर के साथ सिंगल साइड शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। वही ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्कूटर में फ्रंट और बैक दोनों ही साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Hero Xoom 125 फाइनेंस प्लान
Hero Xoom 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 86,900 रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा है तो आप इसे मात्र 10,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 90,247 रुपए का लोन अप्रूव करेगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2,899 की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।