River Indie: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार है लेकिन समझ नहीं पा रहे कि कौन सा स्कूटर आपके लिए अच्छा रहेगा तो आप River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर अपना बना सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन में भी काफी शानदार है और फीचर्स में भी दमदार है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 161 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वही कम बजट वाले ग्राहकों के लिए कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर भी खरीदने का मौका दे रही है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।
River Indie फाइनेंस प्लान
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए है। लेकिन इस टाइम पर कंपनी अपने ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 15000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। जिसके बाद ग्राहक को बाकी के बचे हुए 1,33,824 रुपए का बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव किया जाएगा। यह लोन चुकाने के लिए ग्राहक को हर महीने 4,299 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
River Indie फीचर्स
River कंपनी के इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, कैरी हुक, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, 6 इंच डिस्प्ले, EBS, राइडिंग मोड्स, एलइडी टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, पास स्विच, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 43 लीटर एडिशनल स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग और पैसेंजर फुट्रेस्ट जैसे फीचर्स का support देखने को मिल जाता है।
River Indie रेंज और मोटर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 6.7 kW की एक PMSM मोटर का इस्तेमाल किया जाता है जो 26 Nm का टॉर्क और 4.5 kW की कंटीन्यूअस पावर उत्पन्न करती है। इस मोटर के साथ में 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। इस बैटरी पर कंपनी 3 साल या 30000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 161 km की रेंज देता है जबकि इसे आप 90 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं।

River Indie ब्रेक्स और सस्पेंशन
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। जबकि सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड पर हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर हाइड्रोलिक डैंपर्स ट्विन के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है।